सब्जी खरीदने आए बीसीसीआई क्लब के अंपायर डेढ़ लाख से भरा बैग भूल गए। जब तरबूज व्यापारी ने देखा तो बैग उन्हें लौटा दिया। कनाड़िया रोड की सब्जी मंडी में हुआ। बीसीसीआई के अंपायर मनीष जैन गुरुवार को संविद नगर की सब्जी मंडी में गए थे। बैग वहीं भूल गए।
तरबूज बेच रहे रवि अन्ना की नजर बैग पर पड़ी तो उन्होंने मालिक को खोजने निकल पड़े। तभी वहां संविद नगर रहवासी संघ के राजा कोठारी आए और व्यापारियों-खरीदारों को कोरोना से सावधानी के बारे में बताने लगे। इस पर रवि अन्ना ने उन्हें बताया कोई यह बैग भूल गया है। क्या आप मदद कर सकते हैं।
रवि ने बैग खोला तो उसमें डेढ़ लाख रुपए, मोबाइल और मनीष की आईडी थी। इस पर दोनों मनीष को तलाशने लगे। थोड़ी देर बाद मनीष खुद बैग खोजते वहां पहुंच गए। रवि की ईमानदारी पर मनीष ने उन्हें कुछ रुपए देना चाहे तो उन्होंने मना कर दिया।