कोरोना के खिलाफ / शाम को कोई घर से न निकले, इसलिए दो घंटे सिर्फ भजन और आपस में बातचीत करते हैं, तनाव भी दूर रहता है

लोग घरों के बाहर भी न निकलें और आपस में एक दूसरे के बारे में पता भी चलते रहे इसलिए बीमा कुंज कोलार के क्वालिटी होम्स के रहवासियों ने एक नई पहल की है। यहां पर करीब 100 से अधिक परिवार रोजाना शाम को 5 बजे से 7 बजे तक दो घंटे फ्लैट की बालकनी और बिल्डिंग के नीचे आ जाते हैं। इसके बाद तालियों के साथ धार्मिक भजन और बातचीत करते हैं। कोरोना की लगातार आ रही खबरों से हो रहे टेंशन को भी इससे दूर भगा रहे हैं। 


रहवासी अभय कुलकर्णी ने बताया कि सबसे पहले ड्यूटी और सेवा कार्य में लगे लोगों के सम्मान में ताली और घंटी आदि बजाते हैं। इसके बाद धार्मिक भजन जैसे चलो बुलावा आया है भजन गाकर भगवान की स्तुति करते हैं। इसके बाद देश भक्ति गीत और इतनी शक्ति हमें देना दाता गीत गाते हैं। इन सबके बाद इसी तरह एक दूसरे से बातचीत करते हुए एक दूसरे के बारे में जानते हैं, ताकि अगर किसी को कोई परेशानी हो तो उसकी मदद की जा सके।


कुलकर्णी ने बताया कि दिन तो किसी तरह निकल जाता है, लेकिन लोग शाम को घरों से बाहर निकलते हैं। इस प्रयास के कारण अब यहां का कोई परिवार बाहर नहीं जाता है। यह कार्य जनता कर्फ्यू के दिन से ही रहवासी लगातार कर रहे हैं। कुलकर्णी के अनुसार यह कार्य लॉक डाउन के रहने तक लगातार किया जाएगा।



Popular posts
कोरोना से जंग / मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएस हेल्थ के हौसले को सलाम किया; आराम करने की सलाह दी तो आईएएस अधिकारी ने कहा- मैं बिलकुल ठीक हूं
जाने अपने शहर के बारे में / प्रिंस ऑफ वेल्स के महाराज बनने की खुशी का इजहार है मिंटो हॉल, उनके क्राउन से मिलता है इसका डिजाइन
Image
मप्र: लॉकडाउन का 13वां दिन / प्रदेश में 256 कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को 5 संक्रमितों की जान गई; भोपाल के 40 इलाके सील किए गए
भोपाल में कोरोना / भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बावड़िया और हबीबगंज ओवरब्रिज को बंद किया, मस्जिदें सैनिटाइज, जमातियों को क्वारैंटाइन किया
बीसीसीई अंपायर डेढ़ लाख का बैग भूल गए, तरबूज बेच रहे युवक ने ढूंढकर लौटाया